Kl Rahul vs Rabada: मेयर्स को देख रंग बदल रहे थे राहुल, रबाडा ने चेहरे का रंग ही उड़ा दिया; देखें VIDEO

Updated: Fri, Apr 28 2023 20:29 IST
KL Rahul

Kl Rahul vs Rabada: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में PBKS ने टॉस जीतकर पहले सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था जिसके बाद LSG के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और काइल मेयर्स के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की शानदार साझेदारी हुई। हालांकि इस साझेदारी में अधिकतर रन मेयर्स ने ही बनाए और केएल राहुल 9 गेंदों पर महज 12 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए।

जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम को एक बार फिर निराश किया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 9 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाकर सिर्फ 12 रन बनाए। जहां एक तरह राहुल रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ काइल मेयर्स विपक्षी गेंदबाज़ों पर काल बनकर बरस रहे थे। मेयर्स को देखकर केएल राहुल ने भी आक्रमक होने का फैसला किया और यहां वह गलती कर बैठे।

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के चौथे ओवर में केएल राहुल ने कगिसो रबाडा को निशाने पर लिया। रबाडा की पहली ही गेंद पर राहुल ने बल्ले का चेहरा दिखाकर कमाल का छक्का लगाया, लेकिन इसके बाद रबाडा ने भी अगली ही गेंद पर शानदार वापसी की। रबाडा ने राहुल को ऑफ स्टंप के बाहर शॉट गेंद की जिस पर बल्लेबाज़ अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठा और स्लिप पर फील्डर को एक आसान कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठा। आउट होने के बाद केएल राहुल के चेहरे पर निराशा झलकी और ऐसा लगा मानों उनके चेहरे का रंग उड़ गया।

यहां क्लिक करके देखें VIDEO: रंग बदल रहे थे राहुल, रबाडा ने चेहरे का रंग ही उड़ा दिया

 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह

Also Read: IPL T20 Points Table

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें