मोईन अली ने दिखाई पावर, औंधे मुंह गिरे आदिल रशीद; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jul 27 2022 22:00 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार(27 जुलाई) यानि आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है, जिसका पहला मुकाबला ग्लूस्टरशायर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले इंग्लिश टीम काफी रिलेक्स मूड़ में नज़र आ रही है। इंग्लैंड के खेमे से एक वीडियो सामने आया है जिसमें मोईन अली, आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन मस्ती करते दिख रहे है, लेकिन इसी बीच आदिल रशीद पर मस्ती थोड़ी भारी पड़ जाती है और वह औंधे मुंह जमीन पर गिरते हैं।

इस इंग्लिश टीम के वीडियो को इंग्लैंड क्रिकेट के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि अब फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीम के मुख्य स्पिनर आदिल रशीद साथी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन और मोईन अली के बीच खड़े नज़र आ रहे है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोईन अली आदिल रशीद को अपनी ओर, वहीं क्रिस अपनी ओर खिंचना शुरू कर देते हैं। इस दौरान मोईन थोड़ी ज्यादा ताकत लगाते हैं और क्रिस रशीद को छोड़ देते हैं, जिसके बाद रशीद औंधे मुंह जमीन पर ही गिर पड़ते हैं।

हालांकि राहत की बात यह है कि इस मौजमस्ती के दौरान किसी भी खिलाड़ी को चोट नहीं आती और सभी खिलखिलाकर हंसना शुरू कर देते हैं। बता दें कि इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों की मस्ती देखकर फैंस ने मजेदार कमेंट किए हैं। दरअसल फैंस का कहना है कि इंग्लिश खिलाड़ियों की ऐसी हरकते ही प्लेयर्स के चोटिल होने का मुख्य कारण हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

1-1 से बराबर रही थी वनडे सीरीज: बता दें कि इंग्लैंड ने हाल ही साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेली थी जो कि 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण धूल गया था, जिस वज़ह से सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें