Andre Russell ने दिखाई चीते जैसी तेजी, स्लिप पर पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 29 2025 12:02 IST
Andre Russell

Andre Russell Catch: इंटरनेशनल टी20 लीग 2025-26 (ILT20 2025-26) का 30वां मुकाबला बीते रविवार, 28 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) की टीम ने गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) के खिलाफ 180 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए 32 रनों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा गल्फ जायंट्स की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिला। अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए ये ओवर मिस्ट्री स्पिन सुनील नारायण करने आए थे जिसकी चौथी गेंद पर उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ सीन डिक्सन को फंसाया। ये बॉल नारायण ने लेग स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया था जिस पर डिक्सन फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में गलती कर बैठे।

इसके बाद होना क्या था, नारायण का ये बॉल सीधा डिक्सन के बैट के ऐज से टकराया और फिर स्लिप पर तैनात आंद्रे रसेल की तरफ चला गया। यहां पर ही रसेल की चीते जैसी फुर्ती देखने को मिली और उन्होंने अपनी दाईं और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। ILT20 ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में आंद्रे रसेल ने एक नहीं, बल्कि दो अच्छे कैच पकड़े और टीम के लिए 2 ओवर गेंदबाज़ी करके सिर्फ 13 रन देते हुए 3 विकेट भी निकाले। उन्होंने विपक्षी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मोईन अली (49 गेंदों पर 79 रन) का भी शिकार किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

बताते चलें कि इस जीत के साथ अब अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम ILT20 की पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार का सामना करके अब तक 8 अंक जोड़े हैं। दूसरी तरफ गल्फ जायंट्स की टीम 10 मैचों में 3 जीत, 7 हार और 6 अंक के साथ पांचवें पायदान पर हैं। बात करें अगर टेबल टॉपर की तो वो डेजर्ट वाइपर्स हैं जिन्होंने 10 में से 8 जीत हासिल करके 16 अंक बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें