T20 League: आंद्रे रसल ने मचाई तबाही, 11 गेंदों पर ठोके 52 रन; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 04 2022 13:52 IST
Andre Russell Cricket Image for T20 League: आंद्रे रसल ने मचाई तबाही, 11 गेंदों पर ठोके 52 रन; देखें (Andre Russell)

Andre Russell: कैरेबियाई स्टार बल्लेबाज़ आंद्रे रसल अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। रसल किसी भी बॉलिंग अटैक के खिलाफ अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के दम पर टीम को मैच जितवाने का दम रखते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, बीते शनिवार (3 दिसंबर) को रसल का तूफान अबू धाबी टी10 लीग में देखने को मिला जिसके दौरान उन्होंने तूफानी पचासा जड़कर डेक्कन ग्लेडिएटर्स को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया।

जड़े 7 चौके 4 छक्के: आंद्रे रसल ने इस मैच में 32 गेंदों पर चौके छक्को की बरसात करके 63 रन ठोके। इस दौरान रसल का स्ट्राइक रेट 196.87 का रहा। कैरेबियाई पावर हिटर के बैट से 7 चौके और 4 छक्के निकले, यानी अपनी पारी के दौरान उन्होंने महज़ 11 गेंदों पर ही 52 रन ठोक दिये। इस इनिंग के दम पर ग्लेडिएटर्स ने यह मैच 4 गेंद बाकी रहते जीत लिया, हालांकि इससे पहले रसल करीम जनत के ओवर में आउट हो गए थे।

केकेआर का हैं अहम हिस्सा: बता दें कि दुनिया की सबसे कड़ी लीग आईपीएल में आंद्रे रसल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। पिछला सीजन रसल के लिए काफी अच्छा रहा। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने 14 मैचों में 173.48 की स्ट्राइक रेट से 335 रन जड़े थे। इतना ही नहीं रसेल ने टूर्नामेंट में 17 विकेट भी हासिल किए थे, ऐसे में एक बार फिर आईपीएल के आगामी सीजन में उन पर सभी की निगाहें रहेगी।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का हाल: टी10 लीग के दूसरे क्वालीफायर मैच की बात करें तो यहां डेक्कन ग्लेडिएटर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर सैम्प आर्मी को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया था जिसके बाद उन्होंने निर्धारित 10 ओवर में कप्तान मोइन अली की 78 रनों की पारी के दम पर 119 रन बनाए। डेक्कन ग्लेडिएटर्स को जीत के लिए 120 रन बनाने थे, जिसे उन्होंने रसल (63) और निकोलस पूरन (38) की पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें