VIDEO: उल्टे बैट से निकला रिवर्स स्वीप, खुली आंखों से देखकर भी नहीं होगा यकीन

Updated: Fri, Jul 01 2022 13:17 IST
Image Source: Google

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले के मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसे पैट कमिंस की टीम ने 10 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले के दौरान कैमरून ग्रीन ने काफी शानदार बल्लेबाज़ी करके दिखाई। लंकाई गेंदबाज़ों के खिलाफ ग्रीन के बल्ले से 6 चौके निकले, लेकिन उनके बल्ले से निकला रिवर्स स्विप सारी सुर्खियां बटोर रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के दौरान कैमरून ग्रीन ने 109 गेंदों पर 77 रन बनाए। श्रीलंका की जमीन पर ग्रीन काफी आसानी से बल्लेबाज़ी करते नज़र आ रहे थे। लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हुआ। दरअसल ग्रीन ने एक शॉट खेला जो उनके बैट के सामने नहीं बल्कि पीछे की तरफ लगा और बल्लेबाज़ को पूरे चार रन मिले।

यह घटना मेहमान टीम की पारी के 60वें ओवर की है। श्रीलंका के लिए यह ओवर रमेश मेंडिस कर रहे थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर कैमरून ग्रीन ने स्वीप शॉट खेलना चाहा, लेकिन वह बॉल की लाइन को मिस कर बैठे। इसके बाद जो भी हुआ उस पर खुद बल्लेबाज़ को यकीन करना थोड़ा मुश्किल लगा। दरअसल, वह गेंद ग्रीन के बल्ले के पिछले हिस्से से टकराई और फिर सीधा बाउंड्री के पार पहुंच गई। इस तरफ ग्रीन का स्वीप अचानक ही स्विर्स स्वीप बन गया।

बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पूरी लंकाई टीम 212 रनों के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में 321 रन बनाए और मेहजानों पर 109 रनों की बढ़त बना ली। श्रीलंकाई बल्लेबाज़ दूसरी पारी में भी फ्लॉप साबित हुए और 113 रन ही बना सके। मैच को तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने बेहद ही आसानी से 10 विकेट से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें