VIDEO: 75 लाख के खिलाड़ी ने BBL में मचाई तबाही, 6 गेंदों पर चौके छक्कों से ठोके 32 रन; इस टीम से खेलेगा IPL

Updated: Thu, Dec 29 2022 16:06 IST
Daniel Sams

Daniel Sams BBL: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स Daniel Sasms) बिग बैश लीग (Big Bash League) में खूब जलवे बिखेर रहे हैं। BBL में सैम्स सिडनी थंडर (Sydney Thunder) का हिस्सा हैं और गुरुवार (29 दिसंबर) को उन्होंने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ अपने बल्ले का खूब दम दिखाया। ब्रिसबेन के गेंदबाज़ों के आगे सैम्स बिल्कुल ही बेरहम नज़र आए और उन्होंने 240 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करके विपक्षी गेंदबाज़ों की पिटाई की।

सैम्स ने मैच में 15 गेंदों पर 36 रन ठोके। इस दौरान उनके बैट से 2 चौके और 4 बड़े छक्के देखने को मिले। यानी सैम्स ने महज़ 6 गेंदों पर चौके छक्कों से ही 32 रन बना लिए थे। सैम्स का स्ट्राइक रेट भी 240 का रहा। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में सैम्स ने अब तक बॉल से भी कमाल किया है। डेनियल सैम्स सिडनी थंडर के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं। वह 6 मुकाबले में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

LSG ने है खरीदा: आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को अपनी टीम में शामिल किया है। मिनी ऑक्शन में सैम्स का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था जिस पर LSG ने उन्हें खरीदा। बता दें कि इससे पहले सैम्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

कैसा रहा है आईपीएल करियर: अगर डेनियस सैम्स के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो वह बहुत खास नज़र नहीं आते हैं। सैम्स ने अब तक आईपीएल में कुल 16 मुकाबले खेले हैं जिसमें से ज्यादातर उन्होंने पिछले साल यानी आईपीएल 2022 में खेले थे। इस सीजन सैम्स ने 11 मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि वह एक 3D प्लेयर हैं, जो मौके पर अपनी टीम को बैट से भी मैच जीता सकते हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स उनका कैसे इस्तेमाल करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें