VIDEO: ये है इंग्लैंड की पिच का हाल, देखिए शोएब बशीर की बॉल पर कैसे आउट हुए दिनेश चांदीमल

Updated: Thu, Aug 22 2024 17:52 IST
Dinesh Chandimal Unlucky Dismissal On Shoaib Bashir Ball

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन मेहमान टीम श्रीलंका 74 ओवर खेलकर सिर्फ 236 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस हैरान हैं।

शोएब बशीर की लो बाउंस बॉल पर आउट हुए दिनेश चांदीमल

दरअसल, श्रीलंका की पहली इनिंग में इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने 23 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसी बीच उन्होंने विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल को भी अपना शिकार बनाया। ये घटना श्रीलंका की इनिंग के 23वें ओवर में घटी जिसकी तीसरी बॉल पर दिनेश चांदीमल इंग्लिश स्पिनर की एक बेहद ही लो बाउंस बॉल पर LBW आउट हुए।

जब ये बॉल दिनेश चांदीमल के पैड पर लगा तब वो बेहद ही नीचा रह गया था, मानो पिच से टकराने के बाद गेंद उछली ही नहीं। यही वजह है दिनेश चांदीमल भी पूरी तरह दंग दिखे। अंपायर ने उन्हें विकेट के सामने पाकर तुरंत आउट दिया, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद अंपायर के फैसले को चैलेंज करके रिव्यू लिया। हालांकि इसका भी उन्हें फायदा नहीं मिला और वो थर्ड अंपायर के द्वारा भी आउट ही दिये गए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

भले ही यहां इंग्लैंड को दिनेश चांदीमल का विकेट मिल गया, लेकिन अब इंग्लैंड की पिचों पर जमकर सवाल किये जा रहे हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार रहती है, लेकिन जिस तरह मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले ही दिन शोएब बशीर की बॉल टर्न और लो बाउंस ले रही थी ऐसा सिर्फ एशियाई देशों में देखने को मिलता है। ऐसी कंडीशन देखकर इंग्लिश क्रिकेटर और इंग्लिश मीडिया काफी बवाल करते हैं, लेकिन अब ऐसे ही नज़ारे वहां भी देखने को मिले हैं जिस पर फिलहाल उन्होंने मुंह बंद रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें