'धोनी नाम नहीं इमोशन है', ये VIDEO देखकर आपको भी हो जाएगा यकीन; देखें VIDEO

Updated: Mon, May 29 2023 15:38 IST
MS Dhoni

'कोई शैतान ही धोनी से नफरत कर सकता है।' ऐसा हम नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हाल ही में बयान दिया था। महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है। माही को दुनिया के हर कोने से प्यार मिला है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में थाला धोनी का क्रेज फैंस के बीच जमकर देखने को मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 के दौरान जहां-जहां मैच खेलने गए, वहां-वहां पीले रंग का समुद्र स्टेडियम में नज़र आया। 

आईपीएल 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन यहां भी धोनी-धोनी की गूंज सुनने को मिली है। जी हां, रविवार (28 मई) को भले ही बारिश के कारण गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबला नहीं हो सका, लेकिन इसके बावजूद माही फैंस का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है, जिसमें अहमदाबाद की मेट्रो में भी धोनी फैंस पूरे जोश में देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सामने से मेट्रो निकलती देखी जा सकती है और इसी बीच फैंस पूरे जोश के साथ धोनी-धोनी के नारे लगा रहे हैं। यही वजह है यह वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

एक बार फिर बता दें कि रविवार (28 मई) को आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण ऐसा हो ना सका। अब यह बड़ा मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार (29 मई) को खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि आज बारिश खेल को बाधित ना करे और दोनों टीमों के बीच पूरे 20-20 ओवर का खेलने देखने को मिले। हालांकि अगर बारिश खेल बिगाड़ती है तो ऐसे में हार्दिक की सेना जो कि पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रही थी उन्हें विनर घोषित कर दिया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें