मैच के बाद मिले धोनी और गंभीर, कैमरे में कैद हो गया शानदार नज़ारा, देखें VIDEO

Updated: Fri, Apr 01 2022 00:40 IST
Gautam Gambhir meet MS Dhoni after CSK vs LSG Match

MS Dhoni And Gautam Gambhir: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गुरुवार (31 मार्च) को मैच खेला गया था, जिसे केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है। मैच के दौरान दोनों ही टीम ने शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन मैच के बाद एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया।

दरअसल, चेन्नई और लखनऊ का मैच खत्म होने के बाद सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर आपस में बातचीत करते नज़र आए, जिसे देखकर फैंस का दिन बन गया है। बता दें कि अक्सर ही मीडिया पर इन दोनों ही दिग्गजों के बीच आपसी रिश्ते खराब होने की अफवाहें उड़ती है, जिस वज़ह से फैंस के बीच यह सवाल बना रहता है कि क्या धोनी और गंभीर के आपसी रिश्ते सही नहीं हैं?

ऐसे में अब चेन्नई और लखनऊ के मैच के बाद वायरल हुआ यह वीडियो खुद इन सभी अफवाहों और सवालों का जवाब दे रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी लखनऊ के गेंदबाज़ को कुछ सलाह दे रहे हैं तभी गौतम गंभीर वहां आ जाते हैं और धोनी से बात करने लगते हैं। जिससे यह साफ है कि धोनी या गंभीर दोनों में से किसी को भी एक दूसरे से कोई भी परेशानी नहीं हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि इस मैच को गंवाकर सीएसके ने टूर्नामेंट में लगातार ही दो मैच गंवा दिया हैं। इस आईपीएल सीज़न में सीएसके ने अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था, जिसे हारने के बाद वह लखनऊ का सामना करने उतरी थी। हालांकि बात करें अगर धोनी की तो वह इस सीज़न काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, केकेआर के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद लखनऊ के खिलाफ भी धोनी ने 266 के स्ट्राइकरेट से बल्लेबाज़ी की है।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें