ग्लेन फिलिप्स ने Joe Root की भी हिलाई जड़े; क्लीन बोल्ड करके वापस भेजा पवेलियन; देखें VIDEO

Updated: Thu, Oct 05 2023 17:45 IST
Image Source: Google

Glenn Phillips Bowling: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है, लेकिन आज इस मैदान पर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। जी हां, ग्लेन फिलिप्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर गजब की गेंदबाजी की और पहले मोईन अली (Moeen Ali) और फिर जो रूट (Joe Root) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन वापस भेजा।

न्यूजीलैंड के इस पार्ट टाइम गेंदबाज ने सबसे पहले अपने कोटे के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली को बोल्ड किया था, जिसके बाद कीवी कप्तान टॉम लैथम एक बार फिर ग्लेन फिलिप्स को इंग्लिश इनिंग के 42वें ओवर में गेंदबाजी पर वापस लाए। इस बार फिलिप्स के सामने जो रूट थे जो कि बेहद संभलकर बैटिंग कर रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

जो रूट मैदान पर बेहद ध्यान से अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे और 77 रन जड़ चुके थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स को सामने देखकर रूट का ध्यान भटक गया। वह पार्ट टाइम गेंदबाज को निशाने पर लेकर टारगेट करना चाहते थे और यहीं वह गलती कर बैठे। ग्लेन फिलिप्स की पहली ही गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप करके चौका बटोरने का मन बना लिया था, लेकिन फिलिप्स ने एक ओवरपिच गेंद डाली जिसे वह अपने बल्ले से कनेक्ट नहीं कर सके।

Also Read: Live Score

रूट ने यह गेंद मिस की और फिर वह बॉल सीधा विकेट से जा टकराया। इंग्लैंड के लिए यह बड़ा झटका था क्योंकि जो रूट अच्छी बल्लेबाजी करके अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे। रूट के आउट होने के बाद उनकी टीम संभल नहीं सकी और कीवी टीम ने इंग्लैंड को 50 ओवर तक 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन ही बनाने दिये। यहां से अब न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 283 रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें