Hardik Pandya का वीडियो देखा क्या? ये मंत्र फूंककर इमाम का चटकाया था विकेट

Updated: Mon, Oct 16 2023 12:39 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya Video: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ। दरअसल, इस वीडियो में हार्दिक गेंदबाज़ी करने से पहले बॉल को अपने मुंह के पास ले जाकर कुछ कहते नजर आए जिसके बाद गेंद डिलीवर करते ही उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इमाम उल हक (Imam ul Haq) का विकेट चटका दिया। यही वजह है हार्दिक का यह वीडियो खूब वायरल हुआ और अब फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर हार्दिक ने गेंद पर ऐसा कौन सा मंत्र पढ़ा जिससे उन्हें विकेट मिल गया।

अगर आप भी हार्दिक का वीडियो देखकर परेशान हैं और यह जानना चाहते हैं कि हार्दिक ने क्या मंत्र पढ़ा? तो आपको बता दें कि हार्दिक ने खुद इस पर से पर्दा उठाया है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए यह खुलासा किया कि वह अपनी खराब गेंदबाज़ी से परेशान हो गए थे।

ऐसे में खुद को मोटिवेट करने के लिए हार्दिक ने बॉल फेंकने से पहले उसे अपने मुंह के पास ले जाकर खुद को खूब सारी गाली दी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वह खुद को मोटिवेट कर सके और यह समझा सके कि उन्हें कुछ अलग ट्राई करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ ठीक लाइन लेंथ पर गेंद फेंकनी है। हार्दिक को इसका फायदा भी मिला और उन्होंने अगली गेंद थोड़ी ऊपर फेंकी जिस पर इमाम बल्ले का ऐज देकर विकेटकीपर के हाथों कैच पकड़वाकर अपना विकेट खो बैठे।

वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल का हाल

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके बाद भारत पॉइंट्स टेबल पर 3 मैचों में 3 जीत के साथ टॉप पर मौजूद है। वहीं न्यूजीलैंड 3 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे, साउथ अफ्रीका 2 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे और पाकिस्तान 3 मैचों में 2 जीत के साथ चौथे पायदान पर है। पॉइंट्स टेबल के बॉटम यानी सबसे नीचे फिलहाल पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया है जिन्होंने अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबले गंवा दिये हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें