मार्नस लाबुशेन Out या Not Out? बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन Joe Root के कैच पर मचा बवाल; देखें VIDEO
AUS vs ENG 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां खेल के दूसरे दिन एक बार फिर बवाल हो गया है। दरअसल, इस बार इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का एक करीबी कैच पकड़ा जिस पर थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज़ को आउट करार दिया। इसी पर अब सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के 18वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के लिए ये ओवर जोश टंग कर रहे थे जिनकी पहली ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन डिफेंस करने की कोशिश में बैट का ऐज लगा बैठे। इसके बाद होना क्या था, ये बॉल सीधा स्लिप फील्डर जो रूट की तरफ गई जहां उन्होंने शानदार कैच पकड़ा।
रूट ने ये कैच जमीन के बेहद करीब पकड़ा था, ऐसे में मार्नस लाबुशेन को यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हैं। ये देखते हुए ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद ली। इसके बाद थर्ड अंपायर ने कई रिप्ले देखे और आखिर में ये फैसला किया कि जो रूट ने एक क्लीन कैच पकड़ा है। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं हुए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन पूरी तरह फ्लॉप रहे और दोनों ही पारियों में एक-एक रन के लिए जूझते दिखे। उन्होंने पहली इनिंग में 19 गेंदों पर 6 रन बनाए और वो अपनी दूसरी इनिंग में 18 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों ही बार जोश टंग ने ही उनका विकेट लिया। इस 28 साल के गेंदबाज़ ने MCG में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट झटके।
ऐसी है दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, झाई रिचर्डसन, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग।