WATCH: किस्मत हो तो मोती जैसी! आधी पिच पर खड़ा था कैरेबियाई खिलाड़ी फिर भी आउट नहीं कर पाए Josh Inglis

Updated: Fri, Feb 02 2024 13:30 IST
WATCH: किस्मत हो तो मोती जैसी! आधी पिच पर खड़ा था कैरेबियाई खिलाड़ी फिर भी आउट नहीं कर पाए Josh Ingl (Josh Inglis)

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI 1st ODI) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा है। इसी बीच मैदान पर एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, जहां एक तरफ कैरेबियाई टॉप ऑर्डर बैटर कीसी कार्टी (Keacy Carty) 88 रन बनाकर रन आउट हो गए, वहीं दूसरी तरफ किस्मत के सहारे गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) आधी पिच पर खड़े होकर भी रन आउट होने से बच गए।

विकेटकीपर इंगलिस से हुई गलती

ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 47वें ओवर में देखने को मिली। गुडाकेश मोती ने सीन एबॉट की गेंद पर शॉट खेलकर रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। यहां बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए ट्रेविस हेड से गलती हुई जिसके बाद गुडाकेश मोती तीसरा रन चुराने के लिए भी दौड़ पड़े। हालांकि यहां हेडन वॉल्श रन लेने के लिए तैयार नहीं थे जिस वजह से उन्होंने अपने साथी को वापस भेज दिया।

इस समय गुडाकेश मोती आधी पिच पर खड़े थे। विकेटकीपर जोश इंगलिस के हाथों तक भी गेंद पहुंच चुकी थी, लेकिन फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने भी कल्पना तक नहीं की थी। जी हां, बॉल पकड़ने के बाद जोश इंगलिस से गलती से मिस्टेक हुई और वो स्टंप पर बॉल मारने के दौरान जमीन पर गिर पड़े।

Also Read: Live Score

गेंद स्टंप पर लगा ही नहीं और गुडाकेश मोती भागकर वापस स्ट्राइकर एंड पर आ गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि जीवनदान मिलने के बावजूद ये कैरेबियाई खिलाड़ी बहुत ज्यादा रन नहीं बना सका और 5 गेंदों पर सिर्फ 3 रन स्कोर करके आउट हो गया। एक बार फिर बता दें कि ये मैच जीतने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 232 रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें