'वाह, क्या Reflexes हैं रबाडा', 1 सेकंड में पकड़ लिया कैच; देखें VIDEO
रांची वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 279 रनों के लक्ष्य रखा है। यह मैच इंडियन टीम के लिए 'डू और डाई' वाला मुकाबला है, लेकिन यहां भी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए। शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ही खिलाड़ी 48 रनों के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे। गिल का विकेट कगिसो रबाडा ने हासिल किया और इस दौरान रबाडा की तरफ से कमाल के रिफ्लेक्सिस देखने को मिले। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रबाडा ने दिखाए कमाल के रिफ्लेक्सिस: रबाडा ने 9वें ओवर में गिल को आउट किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल ने सीधे बल्ले से शॉट खेला था। बैट से टकराकर गेंद तेजी से बॉलर की तरफ गई। लंबे कद के रबाडा ने गेंद को खुद की तरफ आता देख बेहद ही तेजी से प्रतिक्रिया की और अपने फॉलो थ्रो के दौरान ही नीचे झुकते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। रबाडा को देखकर गिल भी पूरी तरह हैरान नज़र आए।
सीरीज में दूसरी बार किया गिल का शिकार: रांची वनडे से पहले कगिसो रबाडा शुभमन गिल को लखनऊ मैच में भी पवेलियन का रास्ता दिखा चुके थे। पिछले मैच में रबाडा ने गिल को महज़ 3 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया था। इस मैच में भी शुभमन गिल बड़े रन नहीं बना सके और 28 रन बनाकर आउट हुए।
T20 World Cup: 4 खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका को बना सकते हैं चैंपियन, हटा सकते हैं 'Chokers' का टैग
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम की खराब शुरुआत के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने टीम को संभाला है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 146 रन टांग दिए हैं। ईशान और श्रेयस दोनों ही अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। यहां से भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 23.3 ओवर में 132 रन बनाने होंगे।