Kane Williamson ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी, बॉल पर लात मारकर हो गए बोल्ड; देखें VIDEO
Kane Williamson Unlucky Dismissal: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां केन विलियमसन खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारकर आउट हुए। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 59वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के लिए ये ओवर मैथ्यू पॉट्स करने आए थे, वहीं केन विलियमसन अपने साथी खिलाड़ी डेरिल मिचेल के साथ मैदान पर बैटिंग कर रहे थे। इसी बीच पॉट्स की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन ने गेंद को डिफेंड करने का फैसला किया। उन्होंने काफी बेहतर तरीके से गेंद को रोका भी, लेकिन यहां उनकी किस्मत उन्हें धोखा दे गई।
हुआ ये कि केन विलियमसन के बैट से टकराने के बाद ये बॉल जमीन पर टप्पा खाकर उछल गई और सीधा विकेट की तरफ पहुंची। केन विलियमसन ये देखकर घबरा गए और उन्होंने विकेट पर बॉल लगने से रोकने के लिए भरसक प्रयास करते हुए बॉल पर अपना पैर मार दिया। यहां पर ही वो बड़ी गलती कर बैठे, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके जूते से टकराने के बाद बॉल और भी तेजी से स्टंप से टकराई और बेल्स नीचे गिर गए। यही वजह है विलियमसन बोल्ड हो गए औऱ मायूस होकर 44 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो हैमिल्टन टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 315 रन बना चुकी है। मेजबान टीम के लिए कप्तान टॉम लैथम (63) और ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर (50*) ने अर्धशतकीय पारी खेली हैं। दूसरी तऱफ इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स और गस एटकिंसन ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। ब्रायडेन कार्ल्स ने भी 2 विकेट और बेन स्टोक्स ने भी एक विकेट अपने नाम किया है।