VIDEO: केशव की धुन पर नाचे बल्लेबाज़, करिश्माई गेंदों पर सेंटनर फिर नीशम हुए क्लीन बोल्ड

Updated: Thu, Nov 02 2023 12:28 IST
Keshav Maharaj

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच बीते बुधवार (1 नवंबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में जहां एक तरफ न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई हुई, वहीं दूसरी तरफ केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने चार विकेट झटक लिये। इसी बीच उन्होंने गजब गेंद स्पिन करवाते हुए जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर को क्लीन बोल्ड करके आउट किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

केशव महाराज का यह वीडियो आईसीसी ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे केशव महाराज ने पहले मिचेल सेंटनर को ऑफ स्टंप पर गेंद पिच करवाकर बॉल को स्पिन करते हुए बोल्ड किया और फिर इसी तरह जेम्स नीशम का भी कुछ देर बाद शिकार कर लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

केशव महाराज ने जब इन दोनों ही खिलाड़ियों को आउट किया तब वह गेंद को इस तरह घूमता देख पूरी तरह चकित रह गए और आउट होने के बाद कुछ समय तक यकीन ही नहीं कर पाए। दूसरी तरफ केशव महाराज अपनी टीम के लिए बड़ी सफलता हासिल करके जश्न मनाते कैमरे में कैद हुए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस मैच में महाराज ने सिर्फ नीशम और सेंटनर का ही विकेट नहीं चटकाया बल्कि डेरिल मिचेल और ट्रेंट बोल्ट का भी विकेट अपने नाम किया। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने कुल मिलाकर 9 ओवर गेंदबाज़ी की और 46 रन देकर पूरे 4 विकेट चटका डाले। महाराज के अलावा मार्को जानसेन ने तीन, गेराल्ड कोएत्जी ने दो और कगिसो रबाडा ने एक विकेट अपने नाम किया। यही वजह है साउथ अफ्रीका के 358 रनों के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी और 190 रनों से यह मैच हार बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें