'ये वीडियो SKY को मत दिखाना', ऐसा शॉट मिस्टर 360 ने भी नहीं खेला होगा
सोशल मीडिया पर आए दिन क्रिकेट से जुड़े ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखकर क्रिकेट फैंस का दिमाग चकरा जाता है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार जो वीडियो सामने आया है उसमें एक छोटे बल्लेबाज़ ने ऐसा शॉट खेला जिसके बारे में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव तक नहीं सोच सके होंगे। फैंस ने वीडियो पर रिएक्ट करके यह गुजारिश की है कि यह वीडियो सूर्यकुमार यादव को ना दिखाए, क्योंकि शायद ही वह ऐसा शॉट खेल सके है।
9 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक बल्लेबाज़ देखा जा सकता है। बल्लेबाज़ ने नॉर्मल पॉजिशन में बैट को पकड़ा हुआ है और उसे देखने पर कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि उनके दिमाग में आखिर चल क्या रहा है। इसी बीच गेंदबाज़ गेंद फेंकता है जिसके बाद बल्लेबाज़ कूदकर गेंद की तरफ पहुंचता है और बॉल का टप्पा पिच पर पड़ने से पहले ही उसे अपने बल्ले से लगाकर फील्डर के बीच से अजीबो-गरीब स्वीप शॉट खेलकर बाउंड्री के बाहर पहुंचा देता है।
यह शॉट देखकर सभी हैरान हैं। इस वीडियो पर फैंस ने जिस तरह रिएक्ट किए हैं उसे देखकर फैंस की हैरानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक यूजर ने इसे 'Fish शॉट' बताया है तो किसी का मानना है कि यह शॉट स्पिन गेंदबाज़ के खिलाफ सबसे बेहतर शॉट है। कई यूजर ऐसे हैं जिन्होंने सूर्यकुमार यादव को टैग करके यह शॉट खेलने की बात कही। वहीं कुछ यूजर ने सूर्यकुमार यादव को यह वीडियो दिखाने से ही मना कर दिया। ऐसे ही कई रिएक्शन वीडियो के कमेंट बॉक्स में देखने को मिले हैं।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बात करें अगर सूर्यकुमार यादव की तो वह इस समय भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में SKY को एक स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिली है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जलवे बिखरते नज़र आए थे। सूर्या ने आईपीएल 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैचों में 43.21 की औसत और 181.14 की स्ट्राइक रेट से कुल 605 रन ठोके थे। इस दौरान उनके बैट से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले थे।