नॉर्खिया ने टपकाया लड्डू कैच, गुस्से से तिलमिला उठे कुलदीप यादव; रिएक्शन हुआ Viral
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार (17 मई) को धर्मशाला के मैदान पर खेला गया था जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15 रनों से पंजाब किंग्स को हराकर जीत लिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी की, लेकिन इसके बावजूद उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा।
दरअसल, कुलदीप ने अपनी फिरकी में विपक्षी बल्लेबाज़ों को जरूर फंसाया, लेकिन इस दौरान उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी कैच नहीं पकड़ सका। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुलदीप अपनी गेंदबाज़ी पर आसान कैच ड्रॉप होने पर गुस्से से तिलमिलाते देखे जा सकते हैं।
यह घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। कुलदीप यादव ने ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को फंसाया था। बल्लेबाज़ ने स्लॉग स्विप खेला था जो टाइम नहीं हो सका, गेंद सीधा डीप मिड विकेट की तरफ एनरिक नॉर्खिया के पास गई थी जहां वह गेंद को लपक नहीं सके और कैच छूट गया। इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर ही यश ढूल ने अथर्व तैदे का कैच टपकाया था। यहां दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग भी काफी निराश नज़र आए थे। यही वजह रही कुलदीप यादव 3 ओवर में 21 रन देकर एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके।
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राइली रूसो (82), पृथ्वी शॉ (54), और डेविड वॉर्नर (46) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 213 रन बनाए थे, इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टोन (94) और अथर्व तैदे (55) की इनिंग के दम पर 198 रन जोड़े। पंजाब किंग्स यह मैच 15 रनों से हार गई। दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद अब पंजाब किंग्स का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का सपना लगभग टूट चुका है।