'नोटबुक सेलिब्रेशन' ही क्यों करते हैं दिग्वेश राठी? IPL के बीच BCCI से सस्पेंड होने वाले गेंदबाज़ ने खुद दिया जवाब

Updated: Tue, May 27 2025 11:21 IST
Digvesh Rathi​​​​​​​

Digvesh Rathi Video: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के 25 वर्षीय स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) विकेट चटकाने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन (Digvesh Rathi Notebook Celebration) करते हैं जिस वज़ह से BCCI ने उन्हें IPL 2025 के दौरान कई डिमेरिट पॉइंट्स दिए। आलय ये रहा है कि दिग्वेश पर मौजूदा सीजन के दौरान 9.37 लाख रुपये का जुर्माना लग गया है और उन्हें एक मैच से सस्पेंड भी किया गया। यही वज़ह है फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर दिग्वेश विपक्षी खिलाड़ियों को आउट करने के बाद ये नोटबुक सेलिब्रेशन करते क्यों हैं? अगर आपको भी इस सवाल का जवाब जानना है तो बता दें कि खुद दिग्वेश ने इसका जवाब दिया है।

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से दिग्वेश राठी का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें एक फैन दिग्वेश से उनके नोटबुक सेलिब्रेशन की शुरुआत कहां से हुई, ये सवाल करता देखा जा सकता है। यहां दिग्वेस जवाब देते हुए कहते हैं, 'शुरुआत ये है कि, जब भी कोई टूर्नामेंट होता है मैं उसमें एक नोटबुक लेकर जाता हूं। मुझे उस नोटबुक में सभी के नाम लिखने हैं।'

गौरतलब है कि दिग्वेश को LSG ने 30 लाख रुपये में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था जिसके बाद IPL 2025 में वो टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी रहे। ये 25 वर्षीय स्पिनर आईपीएल 2025 में सुपर जायंट्स के लिए 12 मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने 8.18 की इकोनॉमी से 48 ओवर में 393 रन देते हुए पूरे 14 विकेट चटकाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए आईपीएल 2025 में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला मंगलवार, 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इकाना स्टेडियम में होने वाला है जिसमें एक बार फिर दिग्वेश नज़र आ सकते हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो RCB के खिलाफ बॉलिंग करते हुए विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ों को कितना परेशान करते हैं और उनका विकेट विकेट चटका पाते हैं या नहीं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें