VIDEO: घुटने पर आ गए Andre Russell, क्लीन बोल्ड हुए तो फटी रह गई थी आंखें

Updated: Thu, Aug 08 2024 11:59 IST
Luke Wood bowled Andre Russell

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जिसका 20वां मुकाबला बीते बुधवार (6 अगस्त) को ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच नॉटिंघम में खेला गया था। इस मुकाबले में आंद्रे रसेल (Andre Russell) कुछ इस तरह क्लीन बोल्ड हुए कि आउट होने के बाद उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।

ये घटना लंदन स्पिरिट की इनिंग की 62वीं बॉल पर देखने को मिली। आंद्रे रसेल विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए रन बना रहे थे। वो एक चौका और 2 छक्के ठोककर 153.33 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बना चुके थे। ऐसे में ल्यूक वुड ने उन्हें आउट करने के लिए कुछ अलग प्लान किया।

यहां ल्यूक वुड ने एक स्लोअर बॉल डिलीवर किया था जिस पर आंद्रे रसेल एक बड़ा मॉन्स्टर छक्का मारना चाहते थे, लेकिन ल्यूक वुड की ये बॉल पिच पर टकराने के बाद उछली ही नहीं और रसेल को चमका देकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी। जब रसेल ऐसे आउट हुए तो वो घुटने पर आ गए थे। इस दौरान रसेल पूरी तरह दंग थे और उनकी आंखें फटी की फटी रह गई थी। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने एलेक्स हेल्स की 68 रनं की शानदार पारी के दम पर 166 रन बनाए। इसके जवाब में लंदन स्पिरिट की टीम सिर्फ 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच ट्रेंट रॉकेट्स ने 22 रनों से जीत लिया। इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए राशिद खान ने 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें