9 चौका, 1 छक्का और 60 रन! Meg Lanning ने Delhi Captials को दिखाया आईना, WBBL में खेली आतिशी पारी; देखें VIDEO

Updated: Mon, Nov 10 2025 13:21 IST
Meg Lanning

Meg Lanning Half Century in WBBL: मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की दिग्गज बल्लेबाज़ मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने सोमवार, 10 नवंबर को WBBL 2025 के चौथे मुकाबले में एडिलेड स्ट्राकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने WPL की एक फ्रेंचाइजी दिल्ली कैप्टिल्स (Delhi Capitals) को आईना दिखाया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि WBBL 2025 के इस मुकाबले में मेग लैनिंग ने मेलबर्न स्टार्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इसके बाद वो 14वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुई जिसके कारण उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा। हालांकि इसी बीच उन्होंने कहीं ना कहीं दिल्ली कैपिटल्स को आईना दिखाते हुए ये साफ कर दिया है कि उन्होंने मेग को ऑक्शन से पहले रिलीज करके बड़ी गलती कर दी है।

जान लें कि क्रिकेट इतिहास के महान कप्तानों में से एक मेग लैनिंग ने पिछले तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स की WPL में कैप्टेंसी की और हर सीजन टीम को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि इन सब के बावजूद जब आगामी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की बारी आई तब टीम मैनजमेंट ने कैप्टन मेग लैनिंग को ही रिटेन नहीं किया।

उन्होंने मेग लैनिंग से ऊपर जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मारिजाने कैप, एन्नाबेल सदरलैंड और निकी प्रसाद को रखकर रिटेन किया है। ये भी जान लीजिए कि मेग लैनिंग ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए WPL में सर्वाधिक रन बनाए और 27 इनिंग में 952 रन जोड़े। लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने ये तथ्य तक दिरकिनार किया और ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑक्शन टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट अपनी गलती सुधार पाती है या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर WBBL 2025 के चौथे मुकाबले की वो बारिश की भेंट चढ़ गया और दूसरी इनिंग में 4.2 ओवर के खेल के बाद रद्द करना पड़ा। इस मुकाबले में एडिलेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन जोड़े थे। इसके जवाब में एडिलेड की टीम ने 4.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 32 रन बनाए, जिसके बाद मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें