हवा में नाची स्टंप, पिंक बॉल से मिचेल स्टार्क ने दिखाया जादू; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 11 2022 10:52 IST
Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में पिंक बॉल (Pink Ball) से खेला जा रहा है जहां स्टार गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) जेसन होल्डर (Jason Holder) के काल बन चुके हैं। पहली इनिंग में होल्डर को स्टार्क ने कैच आउट करवाया था, वहीं दूसरी इनिंग में गन गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। जब स्टार्क ने उन्हें आउट किया तब स्टंप हवा में नाचती नज़र आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेबस दिखे होल्डर: स्टार्क की जादूई गेंद कैरेबियाई पारी के 29वें ओवर में देखने को मिली। स्टार्क ने पहली ही गेंद पर होल्डर को पवेलियन भेजने का प्लान बनाया था। यह गेंद स्टार्क ने इनस्विंगर फेंकी। पिंक बॉल एडिलेड की पिच से टकराई और जादूई तरीके से बल्लेबाज़ को अंदर आई। होल्डर यहां डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। इसके बाद मानों स्टंप हवा में गोल-गोल घूमकर नाचती दिखी। कैरेबियाई बल्लेबाज़ बेबस पवेलियन लौटा।

बता दें कि बीते समय में मिचेल स्टार्क अपनी प्राइम फॉर्म में नहीं दिख रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप स्टार्क के लिए सूखा गया। लेकिन अब यह बाएं हाथ का गेंदबाज़ कमाल करता दिख रहा है। मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कुल 4 विकेट चटकाए थे। इस दौरान पहली इनिंग में उनके नाम 3 विकेट रहे। बता दें कि यहां स्पिनर्स का बोलबाला रहा था। पिंक बॉल टेस्ट की पहली इनिंग में स्टार्क के नाम 2 और दूसरी इनिंग में खबर लिखे जाने तक वह 3 विकेट चटका चुके हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का हाल: पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया जीत की तरफ बढ़ रहा है। एडिलेड के मैदान पर पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 511 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 214 रन बनाकर आउट हुई। दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसके बाद मेहमानों को कुल 497 रनों का लक्ष्य मिला। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की हालात बेहद खराब नज़र आ रही है। कैरेबियाई टीम 6 विकेट गंवाकर 69 रन ही बना सका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें