VIDEO: विल यंग की बत्ती हुई गुल, Shaheen Afridi की सनसनाती बॉल पर Mohammad Rizwan ने डाइव लगाकर पकड़ा कैच
पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला शनिवार, 8 फरवरी को मेजबान टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पाकिस्तानी स्टार पेसर शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में विल यंग को आउट करके कीवी टीम को बड़ा झटका दिया।
ये घटना शाहीन के ओवर की चौथी बॉल पर घटी। विल यंग मैदान पर सेट होने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने शाहीन की तीसरी बॉल पर एक चौका भी जड़ा था। हालांकि किसी को अंदाजा नहीं था कि शाहीन इसका बदला उन्हें अगली ही बॉल पर आउट करके लेंगे।
इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने विल यंग को फंसाने के लिए मिडिल स्टंप की लाइन पर गेंद डिलीवर करके बाहर निकलता हुआ बॉल फेंका। यहां विल यंग गेंद को डिफेंस करने के चक्कर में ही चकमा खा गए। वो गेंद को बैट से मिडिल करके रोकना चाहते थे, लेकिन इस दौरान शाहीन की गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा फर्स्ट स्लिप की तरफ गई।
विकेटों के पीछे मोहम्मद रिज़वान ऐसे मौके के लिए पूरी तरह तैयार थे, यही कारण हैं उन्होंने खुद ये गेंद लपकने का फैसला किया। वो तेजी से अपनी दाईं और कूदे और उन्होंने डाइव लगाते हुए ये शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो खुद पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक अकाउंट से भी साझा किया है। गौरतलब है कि आप ये वीडियो ऊपर देख सकते हो।
इस तरह पाकिस्तान को मुकाबले के पहले ही ओवर में बड़ी सफलता मिली और न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज़ सिर्फ 4 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटा। हालांकि अब पूरा गेम बाकी है और कीवी टीम वापसी कर सकती है।
ऐसी है दोनों टीमें-
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, सलमान आगा, तैयब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), बेन सीयर्स, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के।