मिया मैजिक देखा क्या? सिराज ने गेंद लहराकर उड़ा डाले जोशुआ के होश; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jul 23 2023 10:48 IST
Image Source: Google

Mohammed Siraj Bowling: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा है जहां तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट खोकर 229 रन बना चुकी है। कैरेबियाई टीम काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रही है जिस वजह से भारतीय गेंदबाज़ों का दोगुनी मेहनत करनी पड़ी है। इसी बीच मोहम्मद सिराज ने अपनी लहराती गेंद का कमाल दिखाया और विपक्षी टीम के विकेटकीपर बैटर जोशुआ दा सिल्वा को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिराज ने इंडियन टीम के लिए यह विकेट कैरेबियाई टीम की इनिंग के 98वें ओवर में चटकाया। विकेटकीपर बैटर जोशुआ दा सिल्वा 25 गेंदों का सामना कर चुके थे और बीच-बीच में एक दो रन लेकर अपनी इनिंग को आगे बढ़ा रहे थे। इसी बीच कप्तान रोहित ने गेंद सिराज को सौंपी और यहां सिराज ने मिया मैजिक दिखाया।

मोहम्मद सिराज ने 98वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ दा सिल्वा को आउट करने के लिए एक तेज तर्रार इनस्विंग डिलीवर फेंकने का फैसला किया। सिराज भागे और अपने प्लान के तहत गेंद फेंकी। यहां जोशुआ बेबस नजर आए। यह गेंद तेजी से बल्लेबाज को चमका देकर निकली और सीधा ऑफ स्टंप और मिडिल स्टंप से जा टकराई। बेल्स स्टंप से नीचे गिर चुकी थी, वहीं मिडिल स्टंप भी उखड़ चुका था जिससे जोशुआ की पारी का अंत हुआ। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

एक बार फिर बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली इनिंग में 108 ओवर बल्लेबाजी करके अब तक 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए हैं। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टीम के लिए 235 गेंदों का सामना करके 75 रनों की पारी खेली। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में 438 रन बनाए थे। यहां से वेस्टइंडीज की टीम अभी भारतीय टीम से 209 रन पीछे है। चौथे दिन का खेल शुरू होने पर मैदान पर जेसन होल्डर और एलिक एथनाज की जोड़ी पारी को आगे बढ़ाती नज़र आएगी जिसके दौरान भारतीय गेंदबाजों की यही कोशिश होगी कि वह मेजबान टीम को जल्द से जल्द ऑल आउट करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें