Devon Conway के काल बने मोहम्मद सिराज, शून्य पर OUT हो गया कीवी खिलाड़ी

Updated: Sun, Oct 22 2023 14:57 IST
Mohammed Siraj

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। कप्तान के फैसले को भारतीय गेंदबाज़ों ने भी सही साबित किया और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने दूसरे ही ओवर में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

कीवी सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे धर्मशाला के मैदान पर बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे। बीते समय में कॉनवे अच्छी फॉर्म में दिखे हैं ऐसे में वह भारतीय टीम के लिए मुश्किलों का कारण बन सकते थे, लेकिन यहां सिराज ने ऐसा होने नहीं दिया और न्यूजीलैंड की इनिंग के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर कॉनवे को अपनी तेज तर्रार गेंद पर फंसाकर श्रेयस के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें कि यह विकेट भले ही सिराज के नाम गया हो, लेकिन यहां श्रेयस अय्यर ने भी एक बड़ी भूमिका निभाई। सिराज की गेंद पर मिड विकेट और स्क्वायर लेग के बीच फील्डिंग कर रहे श्रेयस ने कॉनवे का एक लो कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। यह कैच पकड़ने के बाद श्रेयस काफी खुश नजर आए और उन्होंने फील्डिंग कोच की तरफ देखकर खुद को फील्डिंग मेडल देने का भी इशारा किया। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें