MS Dhoni या Rohit Sharma! कौन है Shivam Dube का फेवरेट कैप्टन? जवाब सुनकर हिटमैन भी हुए खुश

Updated: Mon, Oct 07 2024 13:56 IST
Shivam Dube On Favourite Captain

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नज़र आए। यहां कॉमेडियन और शो होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को एक बाउंसर सवाल से फंसा लिया। दरअसल, कपिल शर्मा ने शिवम दुबे से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने ये पूछा कि उनका फेवरेट कैप्टन कौन है, रोहित शर्मा या महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)? ये सवाल सुनकर शिवम दुबे थोड़ा मुस्कुराए और फिर उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर रोहित शर्मा भी खुश हो गए।

दरअसल, कपिल शर्मा ने शिवम दुबे से सवाल किया था धोनी और रोहित में से आपका फेवरेट कैप्टन कौन है? और आप क्रिकेट में आने का क्रेडिट किसे देते हो? यहां ये सवाल सुनकर सूर्यकुमार यादव ने कपिल शर्मा से साफ कहा कि 'ये आपने काफी मुश्किल सवाल पूछ लिया।' वहीं रोहित शर्मा भी बोले कि 'फंस गया ये (शिवम दुबे)।'

हालांकि शिवम दुबे इस बाउंसर के लिए भी तैयार थे। शिवम ने कहा, 'पाजी क्रिकेट में आने का क्रेडिट तो मैं मेरे पापा को देता हूं। उनके अलावा मुझे लगता है कि जब मैं जहां पर जिसके लिए खेलता हूं, चाहे चेन्नई में खेल रहा हूं या इंडियन टीम में खेल रहा हूं, मेरे लिए वो कैप्टन बेस्ट है।'

ये भी पढ़ें: पैर पकड़कर बैठ गए थे Rishabh Pant, ऐसे माइंड गेम खेलकर Team India को जिताया था T20 World Cup

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अपने साथी का ऐसा जवाब सुनकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी संतुष्ट नजर आए और इसी बीच रोहित शर्मा ने शिवम दुबे से मज़े भी ले लिये। हिटमैन बोले, 'इस सवाल का जवाब तुम सोचकर आए थे क्या?' यही वजह है अब इस घटना का वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि 'द ग्रेप इंडियन कपिल शो' पर रोहित शर्मा, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव के अलावा अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भी पहुंचे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें