25 चौके 4 छक्के... नारायण जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक, खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा

Updated: Sun, Jan 21 2024 14:37 IST
25 चौके 4 छक्के... नारायण जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक, खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा (Narayan Jagadeesan)

N Jagadeesan Double Century: तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज़ नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में रेलवे के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक ठोका है। नारायण जगदीसन ने 402 गेंदों का सामना करके रनों का अंबार लगाया और नाबाद 245 रन बनाए। उन्होंने अपनी दोहरी शतकीय पारी के दम पर भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा भी खटखटाया है।

आपको बता दें कि जगदीशन ने अपनी इनिंग में 25 चौके और 4 छक्के लगाए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने एक छोर को संभाला और बाकी बल्लेबाज़ों के साथ लगातार ही साझेदारी बनानी की कोशिश की। ये भी जान लीजिए कि जगदीशन ने महज चौके लगाकर ही सौ रन जोड़े लिए। उन्होंने चौके छक्के की मदद से 124 रन बनाए। जगदीशन के फर्स्ट क्लास करियर का ये पहला दोहरा शतक है।

नारायण जगदीशन के फर्स्ट क्लास करियर के आंकड़ें

तमिलनाडु का ये दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ अब तक 35 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुका है जिसके दौरान उनके बैट से 38.91 की औसत से 1829 रन निकले हैं। जगदीशन इस दौरान 6 शतक और 7 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

ये भी जान लीजिए कि जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अब तक तीन इनिंग खेली है जिसके दौरान उन्होंने 279 रन बनाए हैं।

आईपीएल में किस टीम का हिस्सा हैं नारायण जगदीशन

Also Read: Live Score

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी नारायण जगदीशन जलवे बिखरते नजर आएंगे। गौरतलब है कि जगदीशन को आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे 90 लाख रुपये में खरीदा था। जगदीशन के लिए सुपर किंग्स और नाइट राइडर्स के बीच एक बिडिंग वॉर हुआ था, लेकिन अंत में केकेआर ने जगदीशन को अपना बना लिया। ये विकेटकीपर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें