Nathan Lyon ने डाली करिश्माई बॉल, घुटने पर आ गया इंग्लिश बल्लेबाज़; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) काउंटी चैंपियनशीप में लंकाशायर के लिए खेल रहे हैं। यहां उन्होंने वारविकशायर के कैप्टन एलेक्स डेविस को एक करिश्माई बॉल पर क्लीन बोल्ड करके आउट किया है जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है। आलम ये है कि लियोन के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
घुटने पर आ गया बल्लेबाज़
नाथन लियोन ने ये विकेट वारविकशायर की दूसरी इनिंग में झटका। एलेक्स डेविस ने पहली इनिंग में नाबाद 127 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में वो काफी आत्मविश्वास से भरे नज़र आ रहे थे। वारविकशायर की दूसरी इनिंग में भी वो 17 रन बना चुके थे, ऐसे में नाथन लियोन ने उन्हें फंसाने के लिए ऑफ स्टंप पर बॉल डिलीवर करके टर्न करवाई।
ये भी पढ़ें: 'ये 4 टीमें खेलेगी T20 WC का सेमीफाइनल', Ambati Rayudu से लेकर Brian Lara तक ने कर दी है भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से हुई भविष्यवाणी, Kamran Akmal बोले - 'T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराएगा इंडिया'
ये गेंद गुड लेंथ पर फेंका गया था जिस पर डेविस फ्रंट फुट पर आकर ड्राइव करना चाहते थे। वो गेंद को एक्स्ट्रा कवर की तरह को खेलना चाहते थे। लेकिन बॉल पिच से टकराने के बाद इस कदर टर्न हुआ कि वो बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए सीधा लेग स्टंप से जा टकराया। ये किसी करिश्माई बॉल से कम नहीं था और बल्लेबाज़ भी ऐसे आउट होने के बाद पूरी तरह हैरान नज़र आया।
Also Read: Live Score
आलम ये था कि कमेंटेटर्स भी पूरी तरह दंग थे और नाथन लियोन की तारीफ करते नज़र आए। ये भी जान लीजिए कि इस मैच में लियोन ने वारविकशायर के दो विकेट चटकाए। गौरतलब है कि 36 वर्षीय नाथन लियोन दुनियाभर में अपनी बॉलिंग का लोहा मनवा चुका है। नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 129 मैचों में 530 विकेट झटके हैं।