Shubman Gill भी हुए फ्लॉप, नवदीप सैनी की बुलेट बॉल के सामने टेके घुटने; देखें VIDEO

Updated: Fri, Sep 06 2024 15:59 IST
Navdeep Saini Bowled Shubman Gill

Navdeep Saini Bowled Shubman Gill: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का पहला मुकाबला इंडिया ए (India A) और इंडिया बी (India B) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम फ्लॉप हुए। इसी लिस्ट में अब टीम इंडिया के यंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी शुमार हो चुका है। वो India A की कप्तानी कर रहे हैं और टीम की पहली इनिंग में सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हुए हैं।

नवदीप सैनी की बुलेट बॉल पर आउट हुए गिल

शुभमन गिल को गन गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये घटना इंडिया ए की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। सैनी ओवर में 9 रन खर्च कर चुके थे, जिसके बाद उन्होंने आखिरी बॉल पर शुभमन गिल को एक सरप्राइज इनस्विंग डिलीवरी से चकमा दिया।

नवदीप सैनी ने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर 140 kph की रफ्तार से डिलीवर करते हुए लहराया था जिसे देखकर गिल के तो होश ही उड़ गए। गिल ने सैनी की बॉल को छोड़ दिया था। उन्हें लगा था कि ये बॉल सीधा निकल जाएगा, लेकिन उनका अंदाजा बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। ये बॉल स्विंग होकर बैटर को अंदर की तरफ आया और फिर ऑफ स्टंप को ले उड़ा। यही वजह है आउट होने के बाद गिल कुछ देर तक पूरी तरह दंग दिखे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इतना ही नहीं, गिल को पवेलियन भेजने के बाद सैनी ने ही 36 रन बैटिंग कर रहे सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को भी विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। यही वजह है नवदीप की खूब तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में शुभमन गिल (25) से पहले यशस्वी जायसवाल (30), सरफराज खान (09), ऋषभ पंत (07), नीतीश कुमार रेड्डी (00), और वाशिंगटन सुंदर (00) भी फ्लॉप हुए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें