VIDEO: 1 ओवर में आउट हुए 5 खिलाड़ी, जीता हुआ मैच 1 रन से हारी साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम
क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है और यहां कभी भी कुछ भी घटित हो सकता है। इसी को साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बीते शनिवार (25 फरवरी) को वुमेंस नेशनल क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया था। यह मैच साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया वुमेंस टीम के बीच हुआ था जिसे तस्मानिया ने आखिरी ओवर में 1 रन से जीतकर अपने नाम किया।
गौर करने वाली बात यह है कि मैच के आखिरी ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की झोली में जीत नज़र आ रही थी, लेकिन आखिरी 6 गेंदों के अंदर ऐसी घटनाएं घटी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए हैं। दरअसल, साउथ ऑस्ट्रेलिया को लास्ट ओवर में मुकाबला जीतने के लिए महज 4 रनों की दरकार थी। यानी 6 गेंदों पर 4 रन और मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम होता।
लेकिन यहां किस्मत ने अपना खेल खेला। तस्मानिया के लिए यह ओवर COYTE कर रही थी। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने वेल सेट Annie O'Neil को आउट किया। यहां से मैच पलटना शुरू हुआ। अगली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने एक रन हासिल किया, लेकिन इसके बाद लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट गिरे। इस दौरान 2 खिलाड़ी रन आउट, एक पगबाधा और एक विकेट के पीछे स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटी। कुल मिलाकर 6 गेंदों पर 5 विकेट गिरे और यह मुकाबला तस्मानिया ने 1 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मुकाबले की बात करें तो साउथ ऑस्ट्रेलिया स्कॉर्पियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी, जिसके बाद तस्मानिया ने Elyse Villani (110) और Naomi Stalenberg (75) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 264 रन बनाए थे। बारिश बाधित मुकाबलें में साउथ ऑस्ट्रेलिया को 47 ओवर में 243 रन बनाने थे, लेकिन उनकी टीम कुल मिलाकर 241 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।