'Sorry, हम नहीं चाहते इंडिया सेमीफाइनल में जीते, हमें विराट से डर लगता है'

Updated: Thu, Nov 10 2022 12:58 IST
Virat Kohli

Virat Kohli: बाबार आज़म(Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल के लिए अपना मेलबर्न का टिकट पक्का कर चुकी है। अब सभी की निगाहें भारत और इंग्लैंड(IND vs ENG) के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच पर टिकी हैं। क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि यह मैच इंडिया जीते और फिर फाइनल में इंडिया पाकिस्तान(IND vs PAK) आमने-सामने हो, लेकिन इसी बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैंस भारत की हार की कामना करते नज़र आए हैं। दरअसल,पाकिस्तानी महिला फैन का मानना है कि उन्हें विराट की आंखों से डर लगता है इसलिए वह नहीं चाहती कि इंडिया सेमीफाइनल जीते। उनके अनुसार अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के फाइनल जीतने के चांस बढ़ जाएंगें।

वायरल वीडियो में दो महिला क्रिकेट फैन से पूछा जाता है कि क्या पाकिस्तान इंडिया को हरा सकता है? इस सवाल को सुनकर जहां एक महिला फैन जोश में कहती है कि हां ऐसा हो सकता है, वहीं दूसरी तरफ एक फैन इसके विपरित जवाब देती नज़र आती है। वह पाकिस्तानी फैन कहती है कि 'विराट से बहुत डर लगता है। मुझे विराट से काफी डर लगता है। जब वह आंखें दिखाता है ना... मैं कहना चाहती हूं कि इंग्लैंड मैच जीते। इंग्लैंड सेमीफाइनल जीते, क्योंकि इसके बाद हम फाइनल जीत जाएंगे।'

बता दें कि जहां एक तरफ महिला पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और उपकप्तान शादाब खान ने यह साफ कर दिया है कि वह मेलबर्न में होने वाले टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंग्लैंड नहीं बल्कि भारत के साथ मुकाबला खेलना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: Live मैच में हुए कॉमेडी, एक बॉल पर दो बार आउट हुए रिज़वान; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: 'टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का एक ओर अपसेट', अमित मिश्रा ने लिए पाकिस्तान टीम के मज़े

 

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 स्टेज के ग्रुप राउंड के दौरान भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एक बार हो चुकी है। यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा था और रोहित शर्मा की अगुवाई में इंडियन टीम ने विराट कोहली की शानदार इनिंग के दम पर मैच आखिरी गेंद पर अपने नाम किया था। अब फैंस एक बार फिर ऐसा ही हाई-वोल्टेज मैच एक बार फिर देखना चाहते हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें