'अफवाहें थी, राजस्थान रॉयल्स मुझे रिलीज कर देंगे, मैं तो दुखी हो गया था': रविचंद्रन अश्विन
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, लेकिन इसमें अनुभवी स्पिन रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल नहीं है। रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट देखकर अश्विन काफी खुश हैं। दरअसल, एक समय ऐसा था जब अश्विन को यह डर था कि उन्हें आने वाले समय में राजस्थान की टीम रिलीज कर देगी। इसका कारण थी उनके नाम से सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहें। अश्विन ने खुद इसका खुलासा किया है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड करके इसकी जानकारी दी है। इसी वीडियो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अश्विन अपने बारे में उड़ती अफवाहों पर बात करते नज़र आए हैं। उन्होंने कहा, 'एक ट्विटर अकाउंट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स मुझे रिलीज करने का प्लान कर रहे थे। कई लोगों ने इस बारे में मुझसे पूछा। असल में, कई लोगों में मुझे कॉल किया और मुझसे कहा कि वह मेरे लिए दुखी महसूस कर रहे हैं।'
अश्विन आगे बोले, 'मुझे भी काफी बुरा लग रहा था क्योंकि पिछले साल मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन तभी मुझे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक मेल आया। वह मुझे रिटेन करके खुश थे। तब मुझे समझ आया है कि मेरे बारे में सिर्फ अफवाहें उड़ रही थी। लेकिन यकीनन, हमें इस पर कोई शक नहीं था। मुझे पता था कि मैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनूंगा और मुझे रिलीज नहीं किया जाएगा।'
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बता दें कि पिछले साल आईपीएल में अश्विन ने 17 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए थे। इस दौरान दिग्गज स्पिनर ने 7.51 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की थी। गेंदबाज़ी के अलावा अश्विन ने बैट से भी राजस्थान रॉयल्स के लिए योगदान किया था। उन्होंने 141.48 की स्ट्राइक रेट से सीजन में कुल 135 रन जोड़े थे। हालांकि बीता समय अश्विन के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अनुभवी स्पिनर ने 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही चटकाए। अश्विन का इकोनॉमी रेट भी 8.15 का रहा।