'जैसा गुरु वैसा चेला', Rishabh Pant ने नेट्स में मारा MS DHONI का ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट; VIDEO देख दीवाने हुए फैंस

IPL के 18वें सीजन में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की अगुवाई करते नज़र आएंगे जिनका पहला मुकाबला सोमवार, 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ विशाखापट्टनम में होने वाला है। गौरतलब है कि इसी बीच ऋषभ पंत का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का ट्रेडमार्क 'हेलीकॉप्टर शॉट' खेलते दिखे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। LSG ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ऋषभ पंत का ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वो थाला धोनी की तरह गज़ब का हेलीकॉप्टर शॉट मारते दिखे हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं और उनसे क्रिकेट के बारे में काफी कुछ सीखें हैं। वो धोनी को काफी फॉलो करते हैं, यही वज़ह है उन्होंने थाला का पसंदीदा हेलीकॉप्टर शॉट मारना तक सीख लिया है।
गौरतलब है कि फैंस को ऋषभ का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वो इस पर काफी सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो धोनी और पंत के रिश्ते को गुरु और शिष्य का रिश्ता कहा और मज़ेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'जैसा गुरु वैसा चेला।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऋषभ के मास्टर का आइकॉनिक शॉट।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सभी धोनी से प्रभावित हैं।' पंत के वीडियो पर ऐसे ही कई सारे अच्छे कमेंट देखने को मिले हैं।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत
आपको बता दें कि 27 वर्षीय विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि उन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। इतना ही नहीं, उन्हें LSG टीम का कैप्टन भी चुना गया है और सभी ये उम्मीद कर रहे हैं कि पंत सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 का टाइटल जितवाएंगे। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे जहां पर भी वो कैप्टन की भूमिका निभा रहे थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर ऋषभ पंत के आईपीएल करियर की तो उन्होंनेअब तक 111 मैच खेले हैं जिसमें वो 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन ठोक चुके हैं। आईपीएल में पंत के नाम 1 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी सीजन में कितना धमाल मचाते हैं।