मोहम्मद सिराज का हेलीकॉप्टर शॉट निकला फुस्सी, रोहित शर्मा का लटक गया चेहरा; देखें VIDEO

Updated: Wed, Oct 05 2022 12:56 IST
Mohammed Siraj

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली है, लेकिन इस सीरीज के आखिरी मैच में मेजबानो को 49 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। यह मैच टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इंदौर में खेले गए मुकाबले में सिराज ने खराब गेंदबाज़ी के बाद बल्ले के साथ कमाल करना चाहा। तेज गेंदबाज़ ने हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को बाउंड्री के बाहर नहीं पहुंचा सके। इसी कारण कप्तान रोहित शर्मा का चेहरा भी लटक गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

फुस्सी निकला सिराज का हेलीकॉप्टर शॉट: यह घटना भारतीय पारी के 19वें ओवर की है। मैदान पर इंडियन टीम की आखिरी जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ऐसे में सिराज ने ड्वेन प्रिटोरियस के खिलाफ बड़ा शॉट खेलकर रन बटोरने चाहे। ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने एम एस धोनी का सिग्नेचर हेलीकॉप्टर शॉट खेला। एक नज़र में ऐसा लग रहा था कि बैट से टकराने के बाद गेंद बाउंड्री के बाहर पहुंच जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और एक आसान कैच डेविड मिलर ने पकड़ लिया। इस पूरी घटना को देखकर कप्तान रोहित शर्मा का चेहरा मुरझा गया।

मैच में लुटाए 44 रन: मोहम्मद सिराज को लंबे समय के बाद इंडियन टीम में जगह मिली थी, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। इस मैच में सिराज की खूब पिटाई हुई। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 44 रन खर्चे। पूरे मैच में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़े: दीपक चाहर को आया भयंकर गुस्सा, मोहम्मद सिराज को दी गंदी गाली; देखें VIDEO

दीपक चाहर हो गए थे आग बबूला: मैच के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी थी जब दीपक चाहर मोहम्मद सिराज पर आग बबूला नज़र आए थे। दरअसल, यह मामला साउथ अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर का है। बाउंड्री पर  डेविड मिलर का कैच सिराज ने पकड़ा था, लेकिन वह खुद को संभाल नहीं सके। उनका पैर सीधा बाउंड्री पर टकरा गया। यह सब देखकर चाहर अपना आपा खो बैठे और साथी खिलाड़ी को खरी-खरी सुनाते नज़र आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें