Prabhsimran Singh का टूटा दिल, Saransh Jain ने पकड़ा बवाल कैच और नहीं पूरी करने दी सेंचुरी; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jan 13 2026 15:03 IST
Saransh Jain

Saransh Jain Catch Video: पंजाब (Punjab) के कप्तान प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने मंगलवार, 13 जनवरी को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 86 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के ठोककर 88 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि एक समय उन्हें मैदान बल्लेबाज़ी करता देख ऐसा लग रहा था कि वो बड़ा शतक बनाएंगे, लेकिन विपक्षी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सारांश जैन (Saransh Jain) ने ऐसा होने नहीं दिया और एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।

सारांश जैन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच: ये घटना पंजाब की पारी के 30वें ओवर में देखने को मिली। मध्य प्रदेश के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ कुलदीप सेन करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने आक्रमता दिखाई और चौका जड़ने की कोशिश में गलती कर बैठे। यहां पंजाब के कप्तान ने ऑफ साइड के काफी बाहर की गेंद को कवर की तरफ हवा में मारा था जिसे सारांश जैन ने लपक लिया और प्रभसिमरन की पारी को समाप्त किया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

प्रभसिमरन सिंह का टूटा दिल: 25 साल के प्रभसिमसन सिंह एक अच्छी पारी खेलने के बाद जिस तरह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया, उसे देखकर खुद उनका ही दिल टूट गया। BCCI Domestic ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि वो आउट होने के बाद पूरी तरह टूट जाते हैं और निराश होते हैं।

पंजाब ने बनाए 345 रन: BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मध्य प्रदेश के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद पंजाब की टीम ने अपने चार खिलाड़ियों के अर्धशतक के दम पर 50 ओवर में सिर्फ 6 विकेट खोकर 345 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 86 गेंदों पर 88 रन, अनमोलप्रीत सिंह ने 62 गेंदों पर 70 रन, नेहल वढेरा ने 38 गेंदों पर 56 रन और हरनूर सिंह की 71 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक मध्य प्रदेश की टीम बेहद ही मुश्किल में दिख रही हैं। उन्होंने अपने शुरुआती 15 ओवर में सिर्फ 60 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए हैं। मैदान पर रजत पाटीदार (07) और अक्षत रघुवंशी (01) की जोड़ी मौजूद हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ये दोनों खिलाड़ी मध्य प्रदेश को मुकाबले में वापस लेकर आते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें