'मुझे याद नहीं...' शिखर धवन में आई रोहित शर्मा की आत्मा, भूल गए अपने खिलाड़ी का नाम
Shikhar Dhawan Funny Video: शिखर धवन अक्सर ही अपनी शानदार बल्लेबाज़ी, इंस्टाग्राम रील्स और मस्तमौला अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। एक बार फिर धवन से जुड़ा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है। दरअसल, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में यह मजेदार घटना घटी जिसके दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान अपने चौथे विदेशी खिलाड़ी का नाम भूल गए। यही वजह है यह वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैल गया है।
PBKS vs KKR मैच में नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मुरली कार्तिक ने शिखर धवन से उनकी प्लेइंग इलेवन के बारे में सवाल करते हुए विदेशी खिलाड़ियों के बारे में पूछा। यहां धवन फंस गए। शिखर ने कहा, 'हमारे विदेशी खिलाड़ी भानुका राजपक्षे, नेथन एलिस और सैम करन हैं। अअअ.. मुझे चौथे खिलाड़ी का नाम याद नहीं।'
शिखर का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। रोहिथ शर्मा टॉस के दौरान यह भूल बैठे थे कि वह पहले बैटिंग करना चाहते हैं या बॉलिंग। हिटमैन के वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बता दें कि मोहली के मैदान पर पंजाब किंग्स ने रनों का अंबार लगाया है। भानुका राजपक्षे ने केकेआर के गेंदबाज़ों के खिलाफ तूफानी अंदाज में 32 गेंदों पर 50 रन ठोके। वहीं शिखर धवन ने 29 गेंदों पर 40 रन ठोके। PBKS ने केकेआर के खिलाफ 20 ओवर में 191 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं। यहां से पंजाब के गेंदबाज़ यह लक्ष्य बचाकर अपनी टीम को जीत के साथ सीजन में शुरुआत दिलाना चाहेंगे।