WATCH: क्या सच में INJURED हैं श्रेयस अय्यर? मैदान पर नाचते कैमरे में हुए कैद

Updated: Thu, Mar 14 2024 14:35 IST
Shreyas Iyer Dancing Video

Shreyas Iyer Dancing VIDEO: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) के शुरुआती कुछ मुकाबलें मिस कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि श्रेयस पीठ में ऐंठन (Shreyas Iyer Injured) के कारण परेशान हैं जिस वजह से उनका आईपीएल 2024 में केकेआर (KKR) के शुरुआती मैचों में खेलना थोड़ा मुश्किल हो गया है। लेकिन इसी बीच अब श्रेयस से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस के मन में ये सवाल उठना तय है कि क्या सच में ये इंडियन बैटर इंजर्ड है या नहीं।

मैदान पर नाचते नज़र आए अय्यर

श्रेयर अय्यर का वायरल वीडियो रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच का है। यहां मुंबई इंडियंस ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर जीत हासिल की जिसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने 42वीं बार ये खिताब जीत लिया।

मुंबई की जीत के बाद विजेता टीम के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और इसी बीच श्रेयस अय्यर भी मैदान पर नजर आए। श्रेयस, मुंबई की जीत के बाद मैदान पर नाच रहे थे और इसी बीच वो कैमरे में कैद हुए। यही वजह है फैंस के मन में ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या सच में अय्यर इंजर्ड हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में ये हैं CSK के सबसे महंगे खिलाड़ी, MS Dhoni नहीं हैं Top 3 में शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे श्रेयस

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भी श्रेयस अय्यर इंजर्ड होने के कारण सभी मैच नहीं खेल पाए थे। ये भी जान लीजिए कि श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी के मैच से भी बैक इंजरी का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया था। वो फाइनल मैच मुंबई के लिए जरूर खेले और उन्होंने 111 गेंदों पर 95 रन भी बनाए, लेकिन इस दौरान भी वो परेशान दिखे और उन्होंने आखिरी इनिंग में फील्डिंग भी नहीं की। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल में वो खेल पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें