Shreyas Iyer ने दिखाया ऋषभ पंत वाला स्वैग, Will O'Rourke को एक हाथ से मारा चौका; देखें VIDEO

Updated: Sun, Mar 02 2025 17:58 IST
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रविवार, 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 98 बॉल पर 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। आपको बता दें कि श्रेयस ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 गज़ब के छक्के जड़े जिसके से एक चौका तो श्रेयस ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तरह स्वैग दिखाकर सिर्फ एक हाथ से जड़ा।

जी हां, ऐसी हा हुआ। श्रेयस अय्यर का ये 'वन हैंड शॉट' टीम इंडिया की इनिंग के 35वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर टीम के यंग पेसर विलियम ओ’रूर्के करने आए थे जिन्होंने अपने ओवर की आखिरी बॉल पर एक स्लोअर गेंद डालकर श्रेयस को फंसाने की कोशिश की थी।

श्रेयस मैदान पर पूरी तरह सेट थे, ऐसे में उन्हें अंदाज़ा था कि विलियम एक स्लोअर गेंद डालकर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में उन्होंने क्रीज में रहकर गेंद का इंतज़ार किया और फिर जोर से अपना बल्ला घूमाकर लॉन्ग ऑन की तरफ कमाल का शॉट खेला। गौरतलब है कि जब उन्होंने ये शॉट खेला तब उनका एक हाथ बैट से छूट गया था, हालांकि इसका भी श्रेयस के शॉट की पावर में कोई फर्क नहीं पड़ा और बैट से टकराने के बाद गेंद सीधा बाउंड्री के पास गेप में गिरते हुए चौके के लिए चली गई। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक इस मुकाबले में टीम इंडिया 48 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बना चुकी है। मैदान पर हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें