Shubman Gill का विराट स्टाइल देखा क्या? मॉन्स्टर छक्का मार किया ये इशारा; देखें VIDEO
Shubman Gill 98M Six: इंडिया और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला एक बार फिर गरजा। उन्होंने 39 बॉल पर नाबाद 58 रनों की तूफानी पारी खेली और इसी बीच एक मॉन्स्टर छक्का मारकर अपने ट्रोलर्स को भी विराट कोहली के अंदाज में करारा जवाब दिया।
मॉन्स्टर छक्का मारकर किया ये इशारा
शुभमन गिल ने इंडिया की इनिंग के 15वें ओवर में 98 मीटर का लंबा छक्का मारा। जिम्बाब्वे के लिए ये ओवर ब्रायन बेनेट कर रहे थे जिनकी दूसरी गेंद पर गिल ने आगे बढ़कर डीप मिड विकेट की और गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा था। ये एक बड़ा छक्का था जिसके बाद कैप्टन गिल जोश में दिखे और उन्होंने अपने हाथों से मुंह बंद रखने का इशारा किया। संभवत वो यहां अपने ट्रोलर्स को ये इशारा कर रहे थे, क्योंकि हमेशा से ही उन्हें एक धीमी गति से बैटिंग करने वाला खिलाड़ी कहा जाता रहा है।
हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल अब तक 18 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 30 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 492 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है। ये भी जान लीजिए कि मौजूदा सीरीज में गिल ही वो खिलाड़ी है जिनके नाम अब तक सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने 4 मैचों में 52 की औसत से 157 रन बनाए हैं और 2 हाफ सेंचुरी भी जड़ी है।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
बात करें अगर इंडिया जिम्बाब्वे सीरीज की तो मेहमान टीम को पहला मैच जिम्बाब्वे ने हरा दिया था, लेकिन इसके बाद नए चेहरों से सजी इंडियन टीम ने अगले तीनों ही मैचों में जीत हासिल की। सीरीज का चौथा मैच तो इंडिया ने 10 विकेट से जीता था और अब वो पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे हो चुके हैं। हालांकि इंडियन टीम अभी भी सीरीज का आखिरी मैच जरूर जीतना और जिम्बाब्वे को 4-1 से रौंदना चाहेगी।