6,4,4: शुभमन गिल ने की रेहान अहमद की सुताई, फैंस बोले - 'प्रिंस इज़ बैक'

Updated: Sun, Feb 04 2024 14:12 IST
Shubman Gill

Shubman Gill VIDEO: रेड बॉल क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी में गिल ने 132 गेंदों पर एक धमाकेदार शतक ठोककर अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। इसी बीच उन्होंने इंग्लिश स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) की भी जमकर सुताई की और लगातार तीन बड़े शॉट लगाकर 14 रन ठोक डाले। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शतकीय पारी में गिल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। अपने टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी पूरी करने के लिए गिल ने 11 चौके और 2 गजब के छक्के जड़े। इसी बीच 41वें ओवर में गिल का सामना रेहान अहमद से हुआ और उन्होंने लेग स्पिनर को देखकर बल्ले से हल्ला कर दिया। गिल ने पहले दूसरी गेंद पर रेहान को आगे बढ़कर सामने एक गजब का छक्का लगाया और फिर घुटने पर बैठकर चौका जड़ दिया।

गिल यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने रेहान को स्टाइलिश अंदाज में कलाई का इस्तेमाल करके भी चौका जड़ा। यही वजह है अब फैंस ये कहने पर मजबूर हो गए हैं कि 'प्रिंस इज़ बैक'

ये भी जान लीजिए कि शुभमन गिल के इंटरनेशनल करियर का ये 10वां शतक है। टेस्ट क्रिकेट में वो 3 शतक ठोक चुके हैं और नंबर तीन पर टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग करते हुए गिल ने ये पहला शतक लगाया है। बीते समय में खराब फॉर्म के बीच सोशल मीडिया पर उन्हें टीम से ड्रॉप करने तक की मांग उठने लगी थी, लेकिन अब गिल ने ये साबित कर दिया है कि वो एक लंबी रेस के घोड़े हैं।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि शुभमन गिल के शतक के दम पर भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम पर 348 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन हो चुका है। वहीं गिल के साथ अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे हैं। यहां से अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंडियन टीम मेहमानों के लिए कितने रनों का टारगेट सेट कर पाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें