ऋषभ पंत पर भड़क रहे थे रोहित शर्मा, फिर SKY ने बचा लिया; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jun 27 2024 12:32 IST
ऋषभ पंत पर भड़क रहे थे रोहित शर्मा, फिर SKY ने बचा लिया; देखें VIDEO (Image Source: Google)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड के दौरान जब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की भिड़ंत हुई थी तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मिचेल मार्श का एक आसान सा कैच टपका दिया था। पंत के ड्रॉप कैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी गुस्सा हुए थे और पंत की फटकार लगाते नजर आए थे। इस घटना से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है।

पंत को बचाने के लिए दीवार बने SKY

दरअसल, जब ऋषभ पंत ने मिचेल मार्श का कैच छोड़ा तब रोहित शर्मा काफी भड़क गए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि मार्श का विकेट गेम बदल सकता था, लेकिन पंत ने मार्श का कैच पकड़ने के लिए ज्यादा कोशिश नहीं की और वो छूट गया। इस दौरान जब रोहित विकेटकीपर पंत पर गुस्सा कर रहे थे तब सूर्यकुमार यादव ने बीच बचाव करने की कोशिश की। 

यहां सूर्यकुमार यादव ने कुछ कहा तो नहीं, लेकिन वो अपने हाथ फैलाकर बीच में खड़े जरूर हो गए। हालांकि जब सूर्यकुमार यादव ने ये किया तब तक रोहित का गुस्सा थोड़ा शांत हो गया था और वो फील्डिंग के लिए अपनी जगह पर जाने लगे थे। लेकिन सूर्यकुमार यादव का ये वीडियो सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि उन्होंने पंत को कैप्टन के गुस्से से बचाने की कोशिश जरूर की।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस मुकाबले में इंडियन टीम ने 20 ओवर में हिटमैन की तूफानी 92 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 205 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रन ही बना पाई थी और ब्लू आर्मी ने मैच 24 रनों से जीत लिया था। ये भी जान लीजिए कि इंडियन टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब उनका मैच मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड के साथ होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें