Sam Konstas ने दिलाई AB de Villiers की याद, Mysterious Shot खेलकर गेंदबाज़ को मारा चौका; देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 22 2025 16:02 IST
Sam Konstas

Sam Konstas Video: सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के युवा सलामी बल्लेबाज़ी सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने सोमवार, 22 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ 45 गेंदों पर 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच 20 साल के सैम कोंस्टास ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज़ लियाम हास्केट (Liam Haskett) को एक अजीबोगरीब शॉट खेलकर चौका जड़ा जिसे देखकर फैंस को मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) की याद आ गई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना सिडनी थंडर की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। ब्रिस्बेन हीट के लिए ये ओवर 24 साल के लेफ्टी फास्ट बॉलर लियाम हास्केट कर रहे थे जिन्होंने अपनी आखिरी गेंद ऑफ साइड में बिल्कुल बाहर एक फुल टॉस डिलीवर की। यहां पर ही सैम कोंस्टास का ये अज़ीबोगरीब शॉट देखने को मिला।

जान लें कि सैम कोंस्टास ने इस फुल टॉस को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने के लिए आखिरी समय में एक रिवर्स स्कूप और रिवर्स लेप का कॉम्बिनेशन शॉट खेला और स्लिप फील्डर के ऊपर से उसे चौके के लिए भेज दिया। KFC Big Bash League के आधिकारिक एक्स अकाउंट से सैम कोंस्टास के इस शॉट का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बताते चलें कि सैम कोंस्टास ने अपनी इनिंग में पूरे 8 चौके ठोके।

बात करें अगर BBL के इस मुकाबले की तो मनुका ओवल के ग्राउंड पर ब्रिस्बेन हीट ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद सिडनी थंडर ने मैथ्यू गिलकेस (78) और सैम कोंस्टास (63) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। कुल मिलाकर यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए अब ब्रिस्बेन हीट को 194 रन बनाने हैं।

ऐसी है दोनों टीमें

ब्रिस्बेन हीट (प्लेइंग इलेवन): कॉलिन मुनरो, जैक वाइल्डरमुथ, मैट रेनशॉ, ह्यू वेइबगेन, टॉम अलसॉप, मैक्स ब्रायंट, जिमी पीयरसन (विकेटकीपर), जेवियर बार्टलेट (कप्तान), शाहीन अफरीदी, लियाम हास्केट, मैथ्यू कुह्नमैन

Also Read: LIVE Cricket Score

सिडनी थंडर (प्लेइंग इलेवन): सैम कोन्स्टास, मैथ्यू गिलकेस, डेविड वार्नर (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शादाब खान, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, नाथन मैकएंड्रयू, तनवीर सांघा, रीस टॉप्ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें