DHRUV JUREL INJURED: गले पर लगी आग उगलती बॉल, फिर भी फौजी के लड़के ने नहीं छोड़ा बल्ला; देखें VIDEO

Updated: Sat, May 25 2024 15:09 IST
DHRUV JUREL INJURED: गले पर लगी आग उगलती बॉल, फिर भी फौजी के लड़के ने नहीं छोड़ा बल्ला; देखें VIDEO (Dhruv Jurel Injured)

Dhruv Jurel Video: ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दूसरे क्वालीफायर मैच में 35 बॉल पर 56 रनों की जुझारू पारी खेली। एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेट लगातार गिर रहे थे वहीं दूसरी तरफ ध्रुव एक छोर संभालकर लगातार रन बना रहे थे। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब एक आग उगलती बॉल सीधा ध्रुव के गले से टकराई जिसके बाद वो दर्द से तड़प उठे।

ये घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के 18वें ओवर में घटी। ये ओवर सनराइजर्स के लिए थंगरासू नटराजन कर रहे थे। इस ओवर की पहली ही बॉल पर नटराजन ने शॉट बॉल डिलीवर किया था। यहां ध्रुव गेंद को परख नहीं पाए और जल्दी अपना शॉट खेल बैठे। इसके बाद ये बॉल सीधा जुरेल के गले से टकराई।

ये भी पढ़ें: LIVE मैच में हुआ गज़ब, 3 टप्पे वाली बॉल पर स्कॉटलैंड को मिल गए पूरे 5 रन

ये भी पढ़ें: संदीप Rocked क्लासेन Shocked! यॉर्कर से किया KILL; देखें VIDEO

गले पर बॉल लगने के बाद ध्रुव जुरेल काफी दर्द में दिखे। वो बॉल इतना तेज उन्हें लगा था कि जुरेल जमीन पर ही बैठ गए जिसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी मदद की। हालांकि यहां चोटिल होने के बावजूद फौजी के लड़के ध्रुव जुरेल ने अपना बैट नहीं छोड़ा। मेडिकल टीम से मदद मिलने के बाद वो एक बार फिर बैट लेकर अपनी टीम के लिए खड़े हो गए और उन्होंने अपनी पारी फिर शुरू की। उन्होंने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए नाबाद 56 रन भी ठोके।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल के पिता एक फौजी रह चुके हैं। उन्होंने कारगिल की लड़ाई में भी हिस्सा लिया था। ध्रुव के पिता का नाम नेम सिंह जुरेल है। वो चाहते थे कि उनका बेटा भी फौज में शामिल होकर देश सेवा करे, लेकिन क्रिकेट के प्रति प्यार को देखकर ध्रुव ने क्रिकेटर बनकर देश सेवा करने का फैसला किया। हालांकि अब ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में दुनिया को ध्रुव जुरेल में पिता के फौजी के गुण भी देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें