VIDEO: धमाकेदार जीत के बाद खुशी के मारे फूट-फूट कर रोने लगे बाबर आजम के पिता, स्टैंड में फैंस ने लगाया गले

Updated: Mon, Oct 25 2021 11:23 IST
Watch T20 WC 2021 Babar Azam’s father breaks into tears after Pakistan’s historic triumph over India (Image Source: Google)

24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर खेले गए भारत-पाकिस्तान के बड़े मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने कोहली की सेना को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस दौरान टीम के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को एक भी विकेट लेने का मौका नहीं दिया।

ये वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली पहली हार है। इस मैच के जीतने के बाद पूरे पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस खुश थे और इस दौरान एक वीडियो वायरल हुए जिसमें टीम के कप्तान बाबर आजम के पिता इस शानदार जीत के बाद भावुक हो गए।

इस वीडियो में और भी पाकिस्तानी फैंस दिख रहे हैं जो बाबर के पिता आजम सिद्दीकी के आसपास खड़े और खुशी के मारे बह रहे उनके आंसुओं को पोंछने की कोशिश कर रहे हैं। कई पाकिस्तानी फैंस इस दौरान उनके गले लगते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इस बड़े मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पाकिस्तानी की ओर से कप्तान बाबर(68*) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान(79*) ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें