क्या ये है The Hundred 2025 का बेस्ट बॉल? गेंदबाज़ तक रह गया था हैरान; देखें VIDEO

Updated: Thu, Aug 28 2025 12:10 IST
Liam Patterson

The Hundred 2025 Ball of The Tournament: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 31वां मुकाबला बीते गुरुवार, 27 अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के स्पिन गेंदबाज़ लियाम पैटरसन-व्हाइट (Liam Patterson-White) ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के खिलाफ 20 गेंदों पर सिर्फ 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच लियाम ने एक बेहद ही बवाल बॉल डालकर डेविड विली (David Willey) का विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, लिटाम पैटरसन-व्हाइट का ये गेंद ट्रेंट रॉकेट्स की इनिंग की 60वीं गेंद पर देखने को मिला जहां इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद डालकर उसे करिश्माई टर्न करवाया।

द हंड्रेड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि लियाम के हाथ से निकली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच से टकराती और फिर ऐसा घूमती है कि डेविड विली जो कि गेंद को डिफेंस करके उसे सिर्फ रोकना चाहते हैं, वो पूरी तरह भौचक्के रह जाते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लियाम की गेंद डेविड विली को चमका देकर उनके बैट और पैड के बीच से निकलती है और फिर सीधा स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स उड़ा देती है। बता दें कि ये गेंद इतना ज्यादा कमाल होता है कि बल्लेबाज़, कमेंटेटर्स और गेंदबाज़ तक सभी हैरान रह जाते हैं। आप वीडियो में लियाम पैटरसन और डेविड विली का रिएक्शन भी देख सकते हो। ये द हंड्रेड 2025 का बॉल ऑफ द टूर्नामेंट भी हो सकता है।

ये भी जान लीजिए कि नॉटिंघम के मैदान पर लियाम पैटरसन ने सिर्फ डेविड विली को ही बोल्ड नहीं किया, बल्कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट को भी कुछ इसी तरह पवेलियन का रास्ता दिखाया। डेविड विली सिर्फ 2 रन और जो रूट सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसा रहा मैच का हाल

द हंड्रेड 2025 के 31वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स के कैप्टन डेविड विली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद बर्मिंघम फीनिक्स की टीम ने अपनी इनिंग की 100 गेंदों पर 9 विकेट खोकर 111 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने एक बेहद ही रोमांचक चेज को अंज़ाम दिया और अपनी इनिंग की 99वीं गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर 112 रनों का लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें