गेंद है या आग का गोला! टॉम करन की बुलेट बॉल से टूटा फखर जमान का मिडिल स्टंप; देखें VIDEO

Updated: Tue, Feb 28 2023 11:41 IST
Cricket Image for गेंद है या आग का गोला! टॉम करन की बुलेट बॉल से टूटा फखर जमान का मिडिल स्टंप; देखें (Tom Curran)

Tom Curran PSL 2023: 27 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर टॉम करन पाकिस्तान सुपर लीग में जलवे बिखेर रहे हैं। PSL 2023 के 16वें मुकाबले में टॉम करन ने एक ऐसी आग उगलती गेंद फेंकी जिससे मिडिल स्टंप ही दो हिस्सों में बट गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान टॉम करन ने लाहौर कलंदर्स के स्टार बल्लेबाज़ फखर जमान को क्लीन बोल्ड किया था।

टॉम की यह बुलेट गेंद लाहौर कलंदर्स की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिली थी। टॉम के सामने आक्रमक बल्लेबाज़ फखर जमान मौजूद थे। यह पाकिस्तान खिलाड़ी मैदान पर सेट हो चुका था और 5 चौके और एक छक्का जड़कर 36 रनों के स्कोर पर बैटिंग कर रहा था, लेकिन यहां टॉम करन ने उन्हें अपनी रफ्तार से फंसाया।

इंग्लिश खिलाड़ी ने यह गेंद ऑफ स्टंप की तरफ 134.7 की रफ्तार से डिलीवर की थी। फखर जमान यहां एक बड़ा शॉट खेलकर रन बटोरना चाहते थे, लेकिन उनका यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज़ ने यहां गेंद को मिस टाइम किया और गेंद बैट के नीचले किनारे से टकराकर सीधा स्टंप में घुस गई। जब स्टंप को देखा गया तब पता चला कि मिडिल स्टंप के दो टुकड़े हो चुके हैं। यही वजह है अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि इस मैच में टॉम करन का प्रर्शदन शानदार रहा। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्चकर 3 विकेट झटके। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम यह मैच जीत नहीं सकी। लाहौर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य इस्लमाबाद के सामने रखा था जिसका पीछा करते हुए उनकी टीम महज 13.5 ओवर में कुल 90 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें