3D प्लेयर विजय शंकर ने लगाई लॉर्ड शार्दुल की क्लास, 3 गेंदों पर ठोके 3 छक्के; देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 09 2023 18:15 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में विजय शंकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262.50 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। 3D प्लेयर विजय शंकर ने महज 24 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के ठोककर 63 रन बना डाले। इसी बीच उन्होंने विपक्षी टीम के स्टार गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को टारगेट किया। अपनी टीम के आखिरी ओवर में शंकर का बल्ला गरजा और उन्होंने शार्दुल को एक के बाद एक तीन छक्के जड़ दिये।

विजय शंकर और शार्दुल ठाकुर के बीच यह मिनी बैटल गुजरात टाइटंस के 20 ओवर में देखने को मिली। शार्दुल अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे। यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ। विजय शंकर 19 गेंदों पर 45 रन बना चुके थे और पूरी लय में बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने इसका फायदा उठाया और शार्दुल के ओवर की तीसरी, चौथी, और पांचवीं गेंद पर एक के बाद एक बेहतरीन छक्के लगाकर ओवर से पूरे 20 रन लूट लिये।

इस मैच में जहां एक तरफ शंकर ने 24 गेंदों 63 रन ठोके वहीं शार्दुल ठाकुर ने महज 3 ओवर गेंदबाज़ी करके 40 रन खर्च कर दिये। सिर्फ शार्दुल ही नहीं बल्कि लॉकी फर्ग्यूसन भी काफी महंगे साबित हुए। इस कीवी गेंदबाज़ ने अपने कोटे के 4 ओवर में 40 रन लुटाए। विजय शंकर ने शार्दुल से पहले फर्ग्यूसन के खिलाफ भी इनिंग के 19वें ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 25 रन बटोरे थे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि बीते समय में विजय शंकर को अपने आईपीएल प्रदर्शन के कारण काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। साल 2022 में विजय शंकर ने सीजन के 4 मुकाबलों में सिर्फ 19 रन बनाए थे, लेकिन इस साल वह अलग और अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। इस सीजन शंकर ने 3 इनिंग में 59.50 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से कुल 119 रन ठोक चुके हैं। गुजरात टाइटंस की टीम ने शंकर को लगातार बैक किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें