Marnus Labuschagne की हुई फजीहत, Virat Kohli ने लाइव मैच में उड़ाया मज़ाक; देखें VIDEO

Updated: Sat, Nov 23 2024 12:30 IST
Virat Kohli And Marnus Labuschagne Video

Marnus Labuschagne And Virat Kohli Video: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपनी पहली इनिंग के दौरान 52 बॉल खेलकर सिर्फ 2 रन ही बना पाए। भारतीय गेंदबाज़ों के सामने मार्नस लगातार संघर्ष करते दिखे और एक-एक रन के लिए तरसे। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने लाइव मैच में लाबुशेन को ट्रोल करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया।

दरअसल, ये घटना पर्थ टेस्ट के पहले दिन देखने को मिली। मार्नस लाबुशेन भारतीय कप्तान और दिग्गज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का सामना कर रहे थे। वो रन नहीं बना पा रहे थे और इसी बीच उन्होंने एक और बॉल पर डिफेंस किया। यहां बुमराह का ओवर खत्म हो गया ऐसे में विराट कोहली ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: LIVE MATCH में हर्षित राणा को मिली धमकी, पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने ये कहकर डराया; देखें VIDEO 

ये भी पढ़ें: DSP सिराज को आया भयंकर गुस्सा, पर्थ टेस्ट में मार्नस लाबुशेन से हो गई लड़ाई; देखें VIDEO

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ के पास से गुजरते हुए लाबुशेन से तीखा सवाल किया। वो बोले कि 'मार्नस क्या तुम्हारे पास बैट है?' यहां विराट ने लाबुशेन से ये इसलिए कहा क्योंकि भारतीय गेंदबाज़ों की ज्यादातार बॉल वो छोड़ रहे थे या फिर वो उन्हें शरीर पर लग रही थी। यही वजह है विराट ने भी मज़े लेते हुए लाबुशेन को ट्रोल कर दिया है। यही कारण है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर पर्थ टेस्ट की तो टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 150 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 104 रन पर सिमट गई। ऐसे टीम इंडिया को पहले टेस्ट में दोनों टीमों की पहली इनिंग के बाद 46 रनों की बढ़त मिल गई है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया अपनी दूसरी इनिंग में बिना कोई विकेट खोए 82 रन  बना चुकी है। मैदान पर यशस्वी जासवाल (41) और केएल राहुल (33) की जोड़ी मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें