भारत को बड़ी पारी की जरूरत : रविचंद्रन अश्विन

Updated: Sat, Nov 14 2015 18:24 IST

बेंगलुरू, 14 नवंबर - शीर्ष भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कहा कि बेंगलुरू टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाए रखने के लिए भारत को अधिक से अधिक लंबी पारी खेलने की जरूरत है। अश्विन ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आठ विकेट चटकाते हुए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 214 रनों पर समेट दी।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा कि भारत के लिए दूसरे दिन का पहला सत्र बेहद अहम होगा, हालांकि सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय (नाबाद 28) और शिखर धवन (नाबाद 45) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के भारत का स्कोर 80 रन पर पहुंचा दिया है।

अश्विन ने कहा, "हमें पहले सत्र में जितना देर हो सके टिक कर बल्लेबाजी करना होगा और पहले उनके स्कोर (214 रन) को पार करना होगा। उसके बाद दूसरे सत्र में जितना हो सके अधिक से अधिक रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में दबाव में लाया जा सकेगा।"

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को पिच की नमी को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के निर्णय को बिल्कुल सही ठहराया।

(आईएएनएस)


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें