कोहली के विराट खेल को देखकर परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच, किस्मत के सहारे कोहली को आउट करेगें

Updated: Tue, Feb 07 2017 14:51 IST

7 फरवरी, सिडनी (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की शुरुआत 23 फरवरी से होगी। ऐसे में जहां एक और ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी जद्दोजहद मे है कि भारत के खिलाफ सीरीज में किस तरह से विराट कोहली को रन बनानें से रोक सके। ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने इस बात को मीडिया में बताया है। डैरेन लेहमन ने बताया कि भारत के खिलाफ सीरीज में हम ये दुआ कर रहे हैं कि कोहली को हमारे गेंदबादज रन बनानें से रोक सकेगें। बेन स्टोक्स,इशांत शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ी का IPL नीलामी में आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए

गौरतलब है कि विराट कोहली का फॉर्म तीनों फॉर्मेट में कमाल का है। अभी हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली ने 655 रन ठोके हैं। ऐसे में हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोहली के इस विराट रूप में सहमा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की सीरीज जीत के बीच की राह में विराट कोहली सबसे बड़े रोड़े हैं।   

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अबतक 6 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में लगाए हैं तो वहीं ओवरऑल विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 53 मैच में 15 शतक जड़ चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने आगे मीडिया को बताया है कि कोहली की बल्लेबाजी और उनकी बल्लेबाजी में कमी तलाशने के लिए हम लगातार विराट कोहली की बल्लेबाजी वाला वीडियो देख रहे हैं। लेकिन अभी तक कोहली को आउट करने का तोड़ नहीं मिल पाया है।

साल 2013 मे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम माइकल क्लार्क की कप्तानी में 4 टेस्ट मैच खेलने भारत आई थी को भारत ने कंगारुआं का क्लीन स्विप किया था तो वहीं साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2- 0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया टीम ने कहा कि इस बार हम भारत सोची समझी रणनीति के के साथ जा रहे हैं। हमारे पास भारत के विकटों को देखते हुए स्पिन गेंदबाज ले जा रहे हैं जो मैच के दौरान 20 विकेट चटका सके। बीसीसीआई के इस दिग्गज का बयान, श्रीसंत कर सकते हैं वापसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें